सिलवानी अनुभाग में 27 लोग संस्थागत कोरेंटाइन किए गए
 

   सिलवानी एसडीएम श्री अनिल जैन ने जानकारी दी कि अनुभाग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के छात्राओं को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित कराते हुए खाद्यान्न के पैकेट वितरित किए गए। ग्राम पंचायत प्रतापगढ़, मुआंर, बेगवाकलां एवं खमेरा में हल्का पटवारी, पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक द्वारा नागरिकों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण के लिए जागरूक किया गया तथा लगभग 1800 मास्क वितरित किए गए। सिलवानी तहसील में 27 लोगों को संस्थागत कोरेंटाइन किया गया है जिनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। ब्लाक चिकित्सा अधिकारी द्वारा 45 लोगों का प्राथमिक स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें वे स्वस्थ्य पाए गए। सभी एहतियातन घरों में ही रहने की समझाईश दी गई। सिलवानी में स्वयंसेवी संस्था द्वारा निर्धनों तथा प्रवासी श्रमिकों को भोजन के 153 पैकेट वितरित किए गए।