रायसेन | रायसेन में दरगाह शरीफ में बनाए गए कोरेंटाइन सेंटर का कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला तथा सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद ने निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से कोरेंटाइन सेंटर में भर्ती लोगों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री भार्गव तथा सीईओ जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी श्री अवि प्रसाद ने बताया कि रायसेन शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-06 गवोईपुरा में कोविड-19 संक्रमित पॉजीटिव मरीज के मिलने के पश्चात कंटेनमेंट एरिया में रहने वाले लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है तथा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। रायसेन नगर के वार्ड क्रमांक-03, 05, 06, 07, 08, 10 तथा 16 में स्वास्थ्य अमले द्वारा घर-घर जाकर सर्वे किया गया, जिसमें चार मरीज संदिग्ध मिले हैं। संदिग्ध मरीजों के सेम्पल लिए गए हैं तथा आवश्यक उपचार किया जा रहा है। जिला अस्पताल से 12 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक 23818 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 14411 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। सर्दी-खांसी के कुल मरीजों की संख्या 7537 है। 57 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है तथा 301 लोग संस्थागत कोरेंटाइन हैं। जिले से अभी तक कुल 110 सेम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से एक की रिपोर्ट पॉजीटिव है, 54 की रिपोर्ट निगेटिव है तथा 54 सेम्पल की रिपोर्ट प्रतीक्षित है। एक सेम्पल रिजेक्ट हो गया है। जिले के विभिन्न कोरेंटाइन सेंटर में 301 संदिग्ध व्यक्तियों को रखा गया है। होम क्वेंरेंटाईन में रखे गये व्यक्तियों एवं आम जनता के स्वास्थ्य संबंधी सलाह के लिए जिला चिकित्सालय रायसेन में टेलिमेडिसिन हेतु मोबाईल/व्हाट्सएप नम्बर 8223991808, 8224041801 जारी किया गया है। इन नम्बरों पर स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या का चिकित्सकीय उपचार दिया जा रहा है।
जिला अस्पताल से 12 संदिग्ध मरीजों के सेम्पल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजे गए
रायसेन जिले में 23818 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई जिले में 14411 लोग होम कोरेंटाईन,