गौहरगंज एसडीएम श्री विनीत तिवारी ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा बाहर से आए लोगों की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम कीरतनगर में 09 व्यक्तियों, ग्राम सलकनी में एक व्यक्ति, सिंधीकेम्प में दो व्यक्तियों तथा ग्राम लाडली में चार व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सभी स्वस्थ्य पाए गए तथा सभी को एहतियातन 14 दिनों के लिए होम कोरेंटाइन किया गया है। गौहरगंज अनुभाग में 10 अप्रैल को कुल 561 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ब्लॉक मेडिकल ऑफीसर ने जानकारी दी कि 10 अप्रैल को 78 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें होम कोरेंटाइन किया गया है। वर्तमान में अनुभाग में कुल 1159 लोग होम कोरेंटाइन हैं। इनके अतिरिक्त 837 लोगों को 14 दिवस की अवधि बिना किसी लक्षण एवं तकलीफ के पूर्ण होने पर होम कोरेंटाइन से मुक्त किया गया है। अनुभाग के अंतर्गत औबेदुल्लागंज में 150 जरूरतमंदों को, मण्डीदीप में 9010 जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए। सुल्तानपुर में 25 निर्धन तथा जरूरमंद लोगों को राशन सामग्री वितरित की गई।
गौहरगंज अनुभाग में 1159 लोग होम कोरेंटाइन