गैरतगंज एसडीएम सुश्री प्रियंका मिमरोट ने जानकारी दी कि रैपिड रिस्पांस टीमों द्वारा ग्राम खामखेड़ा, सईदपुर, करमोदी महलपुरपाठा, बनियाखेड़ी, धनियाखेड़ी, पठारी, हिनोतियामहलपुर में अन्य जिलों, राज्यों से आए 30 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए उन्हें होम कोरेंटाइन किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गैरतगंज में 26 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि तहसील गैरतगंज में ग्राम सुर्करा एवं सेमरा जेरघाटी की सीमा लगकर ग्राम झिरनिया जिला विदिशा में एक मरीज कोरोना पॉजीटिव आने के बाद दोनों ग्रामों की सीमाओं को सील कर दिया गया है। एसडीएम सुश्री मिमरोट ने अधिकारियों के साथ गैरतगंज, गढ़ी, देवनगर का निरीक्षण करते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों तथा मास्क नहीं लगाए हुए व्यक्तियों पर कार्यवाही की। प्रशासन द्वारा भोजन के 435 पैकेट तथा राशन की 111 किट तैयार कराकर निर्धन एवं जरूरतमंद लोगों को वितरित किए गए।
गैरतगंज अनुभाग में बाहर से आए 30 लोगों का किया गया स्वास्थ्य परीक्षण