जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री आरके सोनी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन तथा श्री डीपी मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में मंगलवार को शासकीय हाई स्कूल सिविल लाईन मे संविधान दिवस आयोजन विषयक शिविर संपन्न हुआ। शिविर मे मौलिक कर्तव्य विषय पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई। इस मौके पर श्री पुष्पराज सिंह अधिवक्ता/नोडल अधिकारी, रिसोर्स पर्सन रैन्सी जैन, श्रीकरण पटेल, अतुल सेन, वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेन्द्र सिंह राजपूत, प्राचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा, प्रधानाध्यापक श्रीमती रचना मिश्रा, सहायक शिक्षक कृष्णकांता सिंह, किरण जायसवाल, रजनी शुक्ला, मंजूलता शर्मा, अवनीश गर्ग तथा हीरामणि पाण्डेय उपस्थित रहे।
शिविर मे मौलिक कर्तव्य विषय पर रिसोर्स पर्सन द्वारा विस्तार से जानकारी