ग्वालियर.मेला में आधी रात को बर्थडे मनाने एकत्रित हुए युवकों ने शोर-शराबा किया तो पास ही मौजूद एक शोरूम का गार्ड वहां पर पहुंचा दोनों पक्षों में नोकझोंक हो गई,
घटना ग्वालियर व्यापार मेले में रविवार सोमवार की मध्य रात की है मामला बढ़ता देख कर एक पक्ष ने लूट की सूचना दे दी मेले में लूट की सूचना मिलते ही थाटीपुर गोला का मंदिर और पड़ाव थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई पुलिस को देखते ही पार्टी मनाने आए युवक भाग निकले, पुलिस को दो बाइक मौके पर मिली जिन्हें थाने पहुंचा दिया,
रविवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि ग्वालियर व्यापार मेले में कुछ असामाजिक तत्व आए हैं और लूट की तैयारी में है, सूचना मिलते ही गश्त पर निकले डीएसपी यातायात Naresh annotiya के साथ ही पड़ाव गोला का मंदिर और थाटीपुर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन इससे पहले ही हंगामा करने वाले निकल गए पुलिस को मौके पर दो बाइक मिली जिन्हें निगरानी में लेकर थाने पहुंचाया.
यह है विवाद
----------------------------------------
देर रात हंगामा करने वाले युवक भी मौके पर पहुंचे और पता है कि उनका एक साथी एक शोरूम में काम करता है बीती रात उसका जन्मदिन था तो वे उसका जन्मदिन मनाने आए थे तभी पास ही स्थित एक अन्य शोरूम के गार्ड से उनका विवाद हो गया और उसने इसकी सूचना पुलिस को दे दी जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो बे डर कर भाग गए.
आपके अनुसार
--------------------------------------- बीती रात मेले में जन्मदिन की पार्टी बना रहे युवकों द्वारा शोर-शराबा किया गया जिस पर किसी ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो मामला शोर-शराबे का निकला है.
-
मेला में आधी रात को बर्थडे मनाने एकत्रित हुए युवकों ने शोर-शराबा किया तो पास ही मौजूद एक शोरूम का गार्ड वहां पर पहुंचा दोनों पक्षों में नोकझोंक