दो दिव्यांगो को आने-जाने में सहारा दे रही है मोटरसाईकिल
श्योपुर
विधायक निधि योजना आम लोगो को मूलभूत सुविधाएं देने में कार्यगर सिद्ध हो रही है। इस योजना कें अतंर्गत श्योपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिजरपुर के निवासी दिव्यांग श्री रामवलबान मीणा एवं ग्राम पाण्डौला के निवासी दिव्यांग श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी को आने-जाने में सहारा दे रही है मोटरसाईकिल। इन मोटरसाइकिलों से दोनो दिव्यांगो की राह आसान हो गई है।
श्योपुर विकासखण्ड के ग्राम बिजरपुर के निवासी दिव्यांग श्री रामवलबान मीणा एवं ग्राम पाण्डौला के निवासी दिव्यांग श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी ने क्षेत्रीय विधायक श्री बाबू जण्डेल से फरियाद की, कि हम दोनो दिव्यांगों को चलने-फिरने में काफी कठिनाई आ रही है। साथ ही शासन की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए आयोजनों में दूसरे लोगो का सहारा लेकर अथवा बस से सफर करने में दिक्कतो का सामना करना पड रहा है। विधायक श्री बाबू जण्डेल ने इन दोनो दिव्यांगो की आने-जाने की कठिनाई को दृष्टिगत रखते हुए अपनी विधायक निधि से दो मोटरसाईकिल प्रदान करने की स्वीकृति दी। इस राशि को कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल ने जिला योजना कार्यालय से औचारिकताएं पूर्ण कर मंजूरी दिलाई।
विधायक श्री बाबू जण्डेल से मिलने उनके निवास पर आये। दोनो दिव्यांगो को बैशाखी के स्थान पर पृथक-पृथक मोटरसाईकिलें विधायक अपनी निधि से उपलब्ध करा दी। दिव्यांग श्री रामबलवान मीणा एवं दिव्यांग श्री लक्ष्मीनारायण तिवारी विधायक श्योपुर द्वारा प्रदान की गई मोटरसाईकिलो को पाकर बेहद खुश एवं उत्साहित हुए। दोनो दिव्यांगो ने बताया कि हमे बैसाखी से और दूसरो के सहारे से तथा बस में आने-जाने वाली कठिनाईयो से निजात मिल गई है।
दो दिव्यांगो को आने-जाने में सहारा दे रही है मोटरसाईकिल